क. निदेशालय के बारे में
आयकर महानिदेशक (पद्धति) का कार्यालय, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के सीबीडीटी सदस्य (एल एंड सी) के नियंत्रण में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड से संबद्ध एक कार्यालय है। आयकर महानिदेशक (पद्धति) के प्रशासनिक नियंत्रण में पांच निदेशक और तीन आयकर आयुक्त हैं।
ये हैं:-
- अतिरिक्त आयकर महािनदेशक (पद्धति) -1
- अतिरिक्त आयकर महािनदेशक (पद्धति) -2
- अतिरिक्त आयकर महािनदेशक (पद्धति) -3
- अतिरिक्त आयकर महािनदेशक (पद्धति) -4
- अतिरिक्त आयकर महािनदेशक (पद्धति) -5
- अतिरिक्त आयकर महािनदेशक (पद्धति) -6
- अतिरिक्त आयकर महािनदेशक (पद्धति) -7
- सीआईटी (सीपीसी-टीडीएस)
- सीआईटी (आईटीबीए)
- सीआईटी (ई-वेरिफिकेशन)
- सीआईटी (सीपीसी-आईटीआर), बेंगलुरु
आयकर निदेशालय (पद्धति) विभाग के आधुनिकीकरण के एक भाग के रूप में व्यापक कंप्यूटरीकरण के माध्यम से संकल्पना, योजना, खरीद, विभिन्न परियोजनाओं व संबंधित हार्डवेयर आदि की स्थापना व रखरखाव, विभिन्न सॉफ्टवेयर पैकेज की खरीद, अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर का विकास व रखरखाव, तकनीकी समर्थन, राष्ट्रीय डेटाबेस प्रबंधन, अखिल भारतीय नेटवर्क की निगरानी, तकनीकी कर्मियों की भर्ती, गैरतकनीकी और तकनीकी अधिकारियों व कर्मचारियों आदि को प्रशिक्षण का कार्य निष्पादित करता है। अनुप्रयोग सिस्टम और कंप्यूटर पर कार्य के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी मुख्य आयकर आयुक्त और उनके आयकर आयुक्त की है।