साइन इन
x

आयकर विभाग कभी भी र्इ-मेल के माध्यम से आपके क्रेटिड कार्ड, बैंक अथवा अन्य वित्तीय खातों के पिन नंबर, पासवर्ड अथवा समकक्ष प्रकार की प्रयोग की जा सकने वाली सूचना की मांग नही करता है।

आयकर विभाग की करदताओं से अपील है कि ऐसे-र्इ-मेल का उत्तर न दें तथा अपने क्रेटिड कार्ड, बैंक तथा अन्य वित्तीय खातों से संबंधित जानकारी को किसी से सांझा करें।

आगे >
Click to ASK
Click to ASK

प्रिंसिपल सीसीआईटी - गुजरात क्षेत्र

शिकायत निवारण तंत्र

​नाम: प्रशांत कुमार, आईटीओ, एसडब्लूसीसी

कार्यालय प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, गुजरात, अहमदाबाद

सिंगल विंडो क्लीयरेंस सेल, ग्राउंड फ्लोर, आयकर भवन,

आश्रम रोड, अहमदाबाद - 380009

मोबाइल नंबर ​: (​+91) 
​टेलीफोन नंबर ​: ​(079) 27540125
फैक्स नंबर ​: ​​(079) 27540125
ईमेल आईडी: ​: ​​

अस्वीकरण :
इस ईमेल आईडी पर किए गए संप्रेषण को किसी मामले में शिकायत/की गई शिकायत के तौर पर नही समझा जाएगा
ऑनलाइन शिकायतों को प्रस्तुत करने व समाधान का तरीका ​:
प्रतिदाय, प्रभावी अपील, समाधान और स्थाई खाता संख्या से संबंधित मुद्दों के संबंध में शिकायत को ऑनलाइन शिकायत पोर्टल यानी e-nivaran (https://incometaxindiaefiling.gov.in) और CPGRAMS (http://pgportal.gov.in) पर अपलोड किया जा सकता है।

जैसे ही शिकायत ई-निवारण पोर्टल पर की जाती है तो शिकायत पीड़ित व्यक्ति के पैन के क्षेत्राधिकार के अनुसार सीधे संबंधित निर्धारण अधिकारी (एओ) और साथ ही साथ उसके पर्यवेक्षी प्राधिकारियों (अपर/संयुक्त आयकर आयुक्त/आयकर आयुक्त/मुख्य आयकर आयुक्त/प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त/केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, जो भी हो) की आईडी पर अपलोड हो जाती है। पर्यवेक्षी प्राधिकारी एओ की ओर से शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए ई-निवारण शिकायत की नियमित तौर पर निरीक्षण करते रहते हैं।
​​ऑनलाइन शिकायत का तरीका ​: किसी करदाता, यानी काला धन, आय से अधिक संपत्ति आदि, के विरूद्ध शिकायत (कर चोरी याचिका) डीजीआईटी (अन्वे.) अहमदाबाद को ईमेल आईडी - dgit.inv.ahmedabad@incometax.gov.in​ पर भेजी जा सकती है।




​​​